Haryana News : 6 माह में ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिले 1871 करोड़ , सीएम सैनी बोले - हमें प्रदेश को करना है नशा मुक्त, सभी लोगों की भागीदारी का होना जरूरी
चंडीगढ़, 13 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana News : हरियाणा की नायब सरकार ग्राम पंचायतों में 60 व 90 एमएम पेवर ब्लॉक की इंटरलोकिंग के रेफरेंस रेट बढ़ाने की तैयारी में है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बनाए गए प्रपोजल पर चर्चा चल रही है। इसे जल्द ही अंतिम रूप देकर नये रेट घोषित होंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर ऐलनाबाद व डबवाली हलके के लोगों के अलावा विभिन्न जनप्रतिनिधियों से बातचीत में यह खुलासा किया।
सीएम ने बताया कि सरकार अक्टूबर-2024 से अप्रैल-2025 तक प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 1871 करोड़ रूपये जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रदेशभर के सरपंचों से आह्वान किया है कि वे विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। ऐलनाबाद शहर के पार्षदों ने सीएम के सामने नागरिक अस्पताल को अपग्रेड करने, एसटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाने, खेल स्टेडियम व शहर के पास से गुजरने वाली नहर के साथ-साथ सड़क निर्माण की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री ने अश्वासन दिया कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करावाया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्षदों से आह्वान किया कि वे नशे के विरूद्व लड़ाई में सरकार का सहयोग करे और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। नशे की रोकथाम के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और लोगों को यह भी बताया जाए कि यदि उनके आस-पास नशा बिकता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। कोई भी नागरिक उन्हें भी नशाखोरी से संबंधित सूचना दे सकता है।
सैन समाज प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
प्रदेशभर से आए सैन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने सैन समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 दिसंबर, 2023 को जींद में आयोजित संत शिरोमणी सैन महाराज की जयंती के मौके पर समाज के लिए की गई सभी घोषणाओं को एक-एक कर लागू किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में देश व प्रदेश गति से बदल रहा है और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
लोधी समाज ने जताया आभार
मंगलवार को लोधी समाज के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सैन व लोधी समाज की मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग प्रधान सचिव डी़ सुरेश, शहरी स्थानीय निकाय विभाग आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग व विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।