Haryana CET 2025: दो दिन चार चरणों में होगी परीक्षा, आवेदकों के लिए लगाई जाएंगी आठ हजार बसें
चंडीगढ़, 16 जुलाई (ट्रिन्यू)
Haryana CET 2025: हरियाणा सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को CET चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसमें 13 लाख से अधिक युवा भाग लेंगे। दो दिन चार चरणों में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार की तरफ से कई संबंधित विभागों को तैयारियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
परीक्षा में अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचाने के लिए करीब 8000 बसों का इंतजाम किया जा रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सैनी पूर्व की तरह इस बार भी परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है। इनमें स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है।
परिवहन विभाग प्रयास कर रहा है कि डिपो अनुसार नजदीक से नजदीक स्थान से अभ्यर्थियों को लाने और ले जाया जा सके। परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश ने प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं।
हालांकि कर्मचारी चयन आयोग इस बात के लिए प्रयासरत है कि अभ्यर्थियों को उनके गृह जिलों या साथ लगते जिलों में भेजा जाए। इसके बावजूद जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में विभिन्न संगठनों से बातचीत करके धर्मशालाओं व सराय आदि में अभ्यर्थियों के ठहरने का प्रबंध करें। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
इस बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भी मंगलवार को बैठक करके परीक्षा केंद्रों के संबंध में निर्णय लिया गया। आयोग किसी भी समय अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। यह तैयारी की गई है कि पहले की तरह पड़ोसी जिले में ही अभ्यर्थियों को एग्जाम देने के लिए जाना पड़े।