Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कई आतंकी हमलों में वांछित हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार

चंडीगढ़ में ग्रेनेड अटैक मामले में भी हाथ, एनआईए ने घोषित किया था 5 लाख का इनाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिका में हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया एफबीआई की गिरफ्त में। -प्रेट्र
Advertisement

न्यूयॉर्क/ चंडीगढ़, 18 अप्रैल (एजेंसी)

पंजाब में 14 ग्रेनेड हमलों सहित 16 आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में वांछित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंगस्टर से आतंकवादी बने पासिया (29) को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और प्रवर्तन एवं निष्कासन संचालन विभाग (ईआरओ) ने सैक्रामेंटो में दबोचा।

Advertisement

एफबीआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि हरप्रीत सिंह दो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (बीकेआई) के साथ सहयोग करने का संदेह है। वह अमेरिका में अवैध रूप से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए ‘बर्नर फोन’ एवं ‘एन्क्रिप्टेड (सुरक्षित डेटा वाले) ऐप्लिकेशन’ का इस्तेमाल कर रहा था। ‘बर्नर फोन’ एक ऐसा सस्ता मोबाइल फोन होता है, जिसे अस्थायी और गोपनीय इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। इन फोन का इस्तेमाल किस जगह से किया जा रहा है, इसका पता लगाना संभव नहीं होता। पिछले साल सितंबर में चंडीगढ़ में एक घर पर हथगोले से हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पासिया पर जनवरी में पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पासिया और पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा उन चार आरोपियों में शामिल हैं, जिनके नाम एनआईए ने आरोपपत्र में शामिल किए हैं। पंजाब पुलिस की जांच में पाया गया कि पासिया ने अपने स्थानीय सहयोगियों के माध्यम से आरोपियों को विस्फोटक, हथियार और अन्य सहायता उपलब्ध कराई थी।

14 हमलों में नाम : पिछले कुछ महीनों में पंजाब में पुलिस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाकर 16 ग्रेनेड हमले हुए हैं। पासिया का नाम 14 हमलों में आया है, जिनमें भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर किया गया अटैक भी शामिल है। इस गैंगस्टर ने जनवरी में हुए एक हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के वाहन में विस्फोट हुआ था।

पंजाब में 33 केस, 10 लुकआउट नोटिस

पंजाब पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार, पासिया के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज हैं और 10 लुकआउट सर्कुलर जारी किए गये हैं। अमृतसर जिले का रहने वाला पासिया अक्तूबर 2020 में लंदन चला गया था और वहां से अमेरिका पहुंच गया। पासिया शुरू में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के साथ जुड़ा हुआ था, जिसमें अमेरिका स्थित सहयोगी दरमनजोत सिंह (दरमन कहलों) और अमृतपाल सिंह (अमृत बाल) शामिल थे। इसके बाद वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के घोषित आतंकवादी रिंदा के भी संपर्क में आया। हाल में रिंदा ने पासिया को आतंकी हमलों को अंजाम देने का काम में लगाया था।

प्रत्यर्पण के प्रयास : डीजीपी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पासिया की गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि उसके प्रत्यर्पण के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के अमेरिका स्थित प्रमुख गुर्गे और पाकिस्तानी आतंकवादी रिंदा के करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई में एक बड़ी उपलब्धि है।’

Advertisement
×