Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मई में जीएसटी संग्रह 2.01 लाख करोड़ के पार

नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी)सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई में 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह मई, 2024 के आंकड़े से 16.4 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी)सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई में 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह मई, 2024 के आंकड़े से 16.4 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में घरेलू लेनदेन से कुल जीएसटी राजस्व 13.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात से जीएसटी संग्रह 25.2 प्रतिशत बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये रहा। कुल केंद्रीय जीएसटी राजस्व 35434 करोड़, राज्य जीएसटी राजस्व 43902 करोड़ और एकीकृत जीएसटी संग्रह लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। उपकर से राजस्व 12,879 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, महीने के दौरान कुल रिफंड चार प्रतिशत घटकर 27,210 करोड़ रुपये रह गया।

Advertisement

डेलॉयट इंडिया के साझेदार एमएस मणि ने कहा कि राज्यों में जीएसटी संग्रह में वृद्धि में व्यापक आधार पर अंतर देखा जा रहा है। ऐसे में प्रत्येक राज्य में ऐसे क्षेत्रों का गहन विश्लेषण करने की जरूरत है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों ने संग्रह में 17 से 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों ने छह प्रतिशत तक की वृद्धि दिखाई है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में जीएसटी संग्रह में औसतन 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Advertisement
×