Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वीआईपी तामझाम छोड़ गवर्नर आचार्य देवव्रत बस से पहुंचे कार्यक्रम में

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र, 25 मई (ट्रिन्यू/हप्र) कभी-कभी ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं जो नजीर बन जाते हैं। ऐसा ही तब हुआ जब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत वीआईपी तामझाम छोड़ एक सामान्य बस से लोगों से बातचीत करते हुए एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ऑर्डिनरी एसटी बस में गांधीनगर से अहमदाबाद जाते गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र, 25 मई (ट्रिन्यू/हप्र)

कभी-कभी ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं जो नजीर बन जाते हैं। ऐसा ही तब हुआ जब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत वीआईपी तामझाम छोड़ एक सामान्य बस से लोगों से बातचीत करते हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे। असल में गुजरात के राज्यपाल देवव्रत को आणंद कृषि विश्वविद्यालय में प्राकृतिक कृषि परिसंवाद मे भाग लेने जाना था। उन्होंने परंपरागत प्रोटोकॉल और वीवीआईपी यातायात व्यवस्था को दरकिनार करते हुए नयी पहल शुरू की। वह गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की एसटी बस सेवा से आम नागरिकों के साथ यात्रा कर के आणंद पहुंचे। बताया गया कि राज्यपाल ने इस यात्रा के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग के माध्यम से नॉन-एसी तीन टिकटों की बुकिंग करवाई। वह रविवार सुबह 7:20 बजे राजभवन से बिना किसी औपचारिक घोषणा के गांधीनगर एसटी डिपो पहुंचे और वहां से आम यात्रियों के साथ उक्त बस में सवार हुए। बस ने सुबह 10:15 बजे आणंद बस स्टेशन पर राज्यपाल को पहुंचाया। राज्य के प्रथम नागरिक होने के बावजूद राज्यपाल द्वारा आम जनों के साथ बस यात्रा करने की सब जगह चर्चा है।

Advertisement

लोगों से लिया फीडबैक

राज्यपाल ने इस दौरान लोगों से बातचीत की और बस सेवा के संदर्भ में लोगों से फीडबैक लिया। राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि उन्होंने बताया कि यात्रियों ने रोडवेज की सेवाओं और हो रहे नवीनीकरण को लेकर संतोष प्रकट किया। राज्यपाल ने कहा, ‘लंबे समय से मेरी बड़ी इच्छा थी कि एक दिन मैं गुजरात रोडवेज की सामान्य बस में आम नागरिकों के साथ यात्रा करूं। आज मुझे यात्रा कर रहे भाई-बहनों से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिला। मैंने बस में बैठे स्टूडेंट्स, छोटे बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी से संवाद किया।’

Advertisement
×