Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रक की टक्कर से गैस टैंकर में आग, 35 वाहन जले ; 11 लोगों की मौत

जयपुर, 20 दिसंबर (एजेंसी) राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जयपुर में शुक्रवार काे दुर्घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों के साथ जायजा लेते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य। -प्रेट्र
Advertisement

जयपुर, 20 दिसंबर (एजेंसी)

Advertisement

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे लगी आग ने 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 अन्‍य झुलस गए, जिनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब पौने छह बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित कई ट्रक और कारें उसकी चपेट में आ गयीं। घटना के वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए और शुरुआत में स्थानीय लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि अचानक आग की चपेट में आने से कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही जल गए। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख : पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रपति ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया।

Advertisement
×