रुचिका एम खन्ना/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 27 फरवरी
अगर आप पंजाब के आलीशान फार्महाउस में पार्टी करने और शराब परोसने की योजना बना रहे हैं तो एक अप्रैल से ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हो जाइए! पंजाब सरकार ने फार्महाउस पार्टियों के लिए लाइसेंस फीस 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। नयी आबाकारी नीति में यह बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को 2025-26 के लिए नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी।
सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 11,020 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। नयी नीति के तहत, देसी शराब (पंजाब मीडियम लिकर) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पिछले साल की तरह ही रहेंगी। देश में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की कीमतों में प्रति बोतल 10-15 रुपये की बढ़ोतरी होगी। प्रीमियम बीयर की कीमत 180 रुपये से 200 रुपये प्रति बोतल के बीच होगी। सरकार आईएमएफएल बिक्री के लिए खुला कोटा जारी रखेगी। देसी शराब के लिए कोटा 3 प्रतिशत बढ़ाकर 8.53 करोड़ प्रूफ लीटर कर दिया है। इसके अलावा, तीन साल के अंतराल के बाद, राज्य में शराब की बोतल बनाने के संयंत्र स्थापित करने की सीमा हटा दी गई है। वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनका विभाग इस साल मार्च के अंत तक 10,200 करोड़ रुपये जुटाएगा, जबकि 2024-25 के लिए लक्ष्य 10,145 करोड़ रुपये का है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 11,020 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
फार्म स्टे के लिए बढ़ाया कोटा
पर्यटकों के लिए फार्म स्टे के लिए शराब रखने की सीमा बढ़ाई गई है। लाइसेंस धारक अब 12 क्वार्ट से बढ़कर 36 क्वार्ट तक आईएमएफएल रख सकते हैं। साथ ही बीयर, वाइन, जिन, वोदका, ब्रांडी, रेडी-टू-ड्रिंक पेय और अन्य शराब उत्पादों के लिए भी सीमा बढ़ा दी गई है।
ई-टेंडरिंग से नीलाम होंगे ठेके
चीमा ने कहा कि नयी आबकारी नीति के तहत शराब के ठेकों का आवंटन ई-निविदा प्रक्रिया के जरिये किया जाएगा। शराब पर गौ कल्याण उपकर भी एक रुपये प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 1.50 रुपये प्रति प्रूफ लीटर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे राजस्व में 16 से 24 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।