Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers’ Protest : किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया, सीएम को भेजा मांग पत्र

मांगे नहीं मानी तो 20 मार्च को किया जाएगा मुख्यमंत्री आवास पर आक्रोश प्रदर्शन : संयुक्त किसान मोर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसानों को संबोधित करते किसान नेता हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 11मार्च (हप्र)

Farmers’ Protest : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला के किसानों ने लघु सचिवालय पर धरना दिया। धरने के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के बाद किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकेयू उग्राहां के जिला प्रधान निर्भय सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उप प्रधान रामसरूप ढाणी गोपाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के सुखविंद्र सिंह, जम्हूरी किसान सभा के राज्य संयोजक तजिंद्र सिंह थिंद व बीकेयू घासीराम के मा. जगदीश ने संयुक्त रूप से की।

मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 25 नवंबर 2024 को जारी की गई कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति फ्रेमवर्क को हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर वापस किया जाए और इसे प्रदेश में लागू न किया जाए। बिजली कानून और स्मार्ट मीटर योजना रद्द हो तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी2 प्लस 50 प्रतिशत पर खरीद की कानूनी गारंटी दी जाए। उन्होंने मांग की कि किसान आंदोलन में किसानों पर बनाए गए सभी मुकदमे खारिज किए जाए तथा पराली के नाम पर किसानों का दर्ज केस रद्द हो।

किसान नेताओं ने कहा कि रबी 2025 की गेहूं समेत अन्य फसलों पर किसानों को बोनस मिले, सूखा राहत कोष के जिन किसानों को पैसे नहीं मिले उनके पैसे जल्दी जारी किए जाएं। पिछले फसल खराबे के मुआवजे और लंबित बीमा क्लेम जारी किए जाएं। ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए, सरसों की खरीद जल्द शुरू की जाए।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों मजदूरों को कर्ज मुक्त करने, बिजली के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द जारी करने, सहकारी समिति में किसानों के नए खाते खोलने और कृषि ऋण उपलब्ध करवाने, प्रदेश की जलवायु ,संसाधनों को मध्य नजर रखते हुए किसान मजदूर हितैषी वैकल्पिक कृषि नीति अपनाने, मनरेगा का विस्तार कर दिहाड़ी बढ़ाने, सभी किसान मजदूर को 58 वर्ष की आयु के उपरांत मासिक पेंशन शुरू करने, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने, आवारा पशुओं की समस्या का निवारण करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि नहर पानी की फसलों को जरूरत है, ऐसे में नहरबंदी को तुरंत खोला जाए। इस अवसर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त, सचिव मास्टर राजेंद्र बाटू, जिला उपप्रधान जगतार सिंह, बीकेयू उग्राहां के धर्मवीर सिधाणी, जम्हूरी किसान सभा से रमेशचंद रत्ताखेड़ा, खेत मजदूर यूनियन के राज्य उपप्रधान रामकुमार बहबलपुरिया, जसपाल सिंह खुंडन सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement
×