Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बठिंडा रात में धमाके, सुबह मिले ड्रोन मिसाइल के टुकड़े

विकास कौशल/निस बठिंडा, 9 मई बठिंडा शहर में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे एक के बाद एक पांच धमाके सुने गए और आसमान में आग के गोले दिखाई दिए। इस दौरान पूरे इलाके में ब्लैक आउट रहा। बताया गया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बठिंडा में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए विस्फोटक का मलबां दिखाता एक किसान। -पवन शर्मा
Advertisement

विकास कौशल/निस

बठिंडा, 9 मई

Advertisement

बठिंडा शहर में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे एक के बाद एक पांच धमाके सुने गए और आसमान में आग के गोले दिखाई दिए। इस दौरान पूरे इलाके में ब्लैक आउट रहा। बताया गया कि यहां के बीड़ तालाब बस्ती नंबर 4, बल्लुआना, बुर्ज महिमा, गहरी भागी और तुंगवाली में मिसाइलें दागी गयीं। भारतीय सैन्य बलों ने इन्हें हवा में ही मार गिराया। इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

शुक्रवार सुबह तुंगवाली गांव और बीर तालाब सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन मिसाइल के टुकड़े गिरे हुए पाए गए। ये बड़े-बड़े टुकड़े खेतों में मिले, वहीं एक किसान का घर क्षतिग्रस्त हो गया। बठिंडा में दूसरी जगह बीर तालाब गांव की बस्ती नंबर 4 में एक गोला गिरा। सुबह शैल बरामद हुआ। गहरी भागी गांव के सरपंच बलजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 10.45 पर आकाश से गोले गिरे हैं। बाद में सबसे बड़ा हिस्सा पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह के खेत में जा गिरा। कुछ छोटे टुकड़े गांव के घरों पर गिरे हैं। सूचना के बाद पुलिस आई और जांच के बाद उन्हें मिट्टी के बोरों में रख दिया गया।

इस संबंध में सूचना मिलते ही एसएसपी अमनीत कौंडल के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में डीएसपी व एसपी रैंक के अधिकारी पुलिस पार्टी के साथ रात को ही विभिन्न स्थानों पर पहुंच गए तथा सैन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निष्िक्रय व गिरी हुई मिसाइलों व उनके टुकड़ों को कब्जे में ले लिया गया। इस बीच, पुलिस ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे जमीन पर पड़े किसी भी धातु के मलबे को न छुएं।

देश के 24 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद श्रीनगर और चंडीगढ़ समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 24 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इन हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। जिन हवाई अड्डों को आम उड़ानों के लिए बंद किया गया है उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज समेत अन्य हवाई अड्डे शामिल हैं।

Advertisement
×