Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा : भारतीय सेना

कहा- पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी लक्ष्य को नष्ट कर दिया। प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 मई (एजेंसी)

भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किये जिन्हें ‘प्रभावी ढंग से विफल' कर दिया गया। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट साझा करके बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर ‘संघर्ष विराम समझौते का कई बार उल्लंघन' किया। इस पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप भी साझा किया गया है। सेना ने कहा कि सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।

Advertisement

सेना ने लिखा,  पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने आठ और नौ मई 2025 की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का भी कई बार उल्लंघन किया।' भारतीय सेना ने कहा कि ड्रोन हमलों को ‘प्रभावी ढंग से विफल' किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का ‘मुंहतोड़ जवाब'' दिया गया। उसने कहा, ‘भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।'

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारत में सैन्य अड्डों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक' और ‘नॉन-काइटनेटिक' क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से निष्प्रभावी कर दिया गया।'

Advertisement
×