हरियाणा-पंजाब में जासूसी का जाल, 3 और गिरफ्तार
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 19 मई
हरियाणा में नूंह पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले नूंह के राजाका गांव से अरमान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कंगारका गांव निवासी मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सिम कार्ड देने और पाकिस्तान जाने की बात कबूल की है। मोहम्मद तारीफ और दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो पाकिस्तानी नागरिकों आसिफ बलूच और जफर के खिलाफ सदर तावड़ू थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार देर शाम बावला गांव के पास से हिरासत में लिया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उसके फोन में पाकिस्तानी नंबरों से हुई चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों से संबंधित तस्वीरें मौजूद थीं, जिन्हें उसने पाकिस्तान के एक फोन नंबर पर भेजा था। वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था।
गुरदासपुर से भेजी ऑपरेशन सिंदूर की खुफिया जानकारी
चंडीगढ़, (एजेंसी) : पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुरदासपुर में जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया, ‘सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित गोपनीय जानकारी आईएसआई के भेजने के आराेप में पकड़ा गया है। जानकारी में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थान शामिल थे। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और आठ कारतूस भी बरामद किए हैं। गुरदासपुर के दोरंगला थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।