उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, जवान शहीद
जम्मू, 24 अप्रैल (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा,...
Advertisement
जम्मू, 24 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के विशेष बलों का एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने कहा, ‘शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।’ शहीद जवान की पहचान विशेष बलों के 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख के रूप में की गई है।
Advertisement
Advertisement
×