Haryana में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा, विज ने दौड़ाई ईवी कार; बनेंगे नए चार्जिंग स्टेशन
हरियाणा की नायब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देगी। परिवहन विभाग में नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है। वहीं आम लोगों को भी डीजल व पेट्रोल की बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर जोर दिया जाएगा।
ईवी वाहन बनाने वाली कंपनियों को कई तरह के प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। साथ ही, अब सरकार ने ईवी कंपनियों के फुल पैकेज स्कीम के सुझावों पर भी सकारात्मक विचार का मन बना लिया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ईवी वाहनों का उत्पादन करने वाली विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद विज ने इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव भी ली। विज ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के सामने आ रही समस्याओं को सबसे पहले दिया किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रदेश में ईवी वाहन की चार्जिंग के लिए स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी। कंपनियों को भी नये चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि ईवी कंपनियां ईवी वाहनों की बिक्री, अवसरंचना इत्यादि को स्थापित करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना या स्कीम (फुल पैकेज स्कीम) को बनाने का सुझाव देती है तो उस पर सरकार विचार करके अमलीजामा पहनाने का काम करेगी। देशभर में इलैक्ट्रिक वाहनों की निर्माता कंपनियों- महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स और कीया मोटर्स के प्रतिनिधियों के साथ विज ने बैठक की। इस बैठक में परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश, परिवहन आयुक्त अतुल द्धिवेदी भी मौजूद रहे।
विज ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को कहा कि ईवी वाहनों के लिए नेशनल व स्टेट हाईवे के लिए प्रमुख सड़कों पर पर्याप्त संख्या में चार्जिंग स्टेशन होने चाहिएं। विज ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस संदर्भ में बैठक हुई है। हरियाणा ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि लम्बी यात्राएं करने वाले वाहन चालकों व उनके परिवार के लोगों को यात्रा ठहराव/रुकने लिए एक बेहतरीन जगह जैसे रेस्ट हाउस होना चाहिएं।
ईवी वाहन उत्पादक कंपनियों को चाहिए कि वे चार्जिंग स्टेशन के साथ वाहन चालकों के बैठने, शौचालय व रिफ्रेशमेंट आदि का प्रबंध करे ताकि वाहन चालक आकर्षित हो सकें। प्रतिनिधियों को विज ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। बैठक के बाद विज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की बीई-6, टाटा की हैरियर-ईवी, एमजी मोटर्स की एम-9 और हुंडई क्रेटा ईवी की टेस्ट ड्राइव ली।