Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम भूमि खरीद मामले में वाड्रा के खिलाफ ईडी का आरोपपत्र दाखिल

स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी, ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज सहित 11 संस्थाओं को बनाया गया आरोपी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ईडी ने हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे में कथित अनियमितता से जुड़े धन शोधन के एक मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है, जब किसी जांच एजेंसी ने वाड्रा के खिलाफ आपराधिक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने वाड्रा और स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड जैसी उनकी अन्य संबंधित संस्थाओं से संबंधित 37.64 करोड़ रुपये मूल्य की 43 अचल संपत्तियां भी कुर्क की हैं। आरोपपत्र यहां राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया। आरोप पत्र में वाड्रा, उनसे जुड़ी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी, सत्यानंद याजी और केवल सिंह विर्क, उनकी कंपनी ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज सहित कुल 11 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया है। अदालत ने अभी तक शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया है।

Advertisement

गौर हो कि वाड्रा के खिलाफ धन शोधन का मामला 2018 में दर्ज एफआईआर पर आधारित है। इसमें आरोप लगाया गया है कि वाड्रा ने अपनी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 12 फरवरी 2008 को ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से 7.5 करोड़ रुपये में झूठी घोषणा के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर सेक्टर 83, गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव स्थित 3.53 एकड़ जमीन की खरीद की। उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस की सरकार थी। चार साल बाद, सितंबर 2012 में, कंपनी ने यह जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी।

राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित : वाड्रा

वाड्रा ने किसी भी कानून या नियम का उल्लंघन करने से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह मामला उनके और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है। ईडी ने आरोपपत्र में दावा किया है कि वाड्रा पर धनशोधन का आरोप है। साथ ही, उन्होंने कुर्क की गई संपत्तियों को जब्त करने की मांग की है।

अशोक खेमका ने रद्द कर दिया था सौदा

यह भूमि सौदा अक्तूबर 2012 में विवादों में घिर गया जब आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने इस सौदे को राज्य चकबंदी अधिनियम और कुछ संबंधित प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताते हुए रद्द कर दिया। ईडी वाड्रा के खिलाफ दो अन्य मामलों में जांच कर रही है। इनमें जिनमें हथियार सलाहकार संजय भंडारी के खिलाफ मामला और दूसरा, राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे से जुड़ा मामला शामिल है।

Advertisement
×