Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

E-Voting: बिहार में ई-वोटिंग की ऐतिहासिक शुरुआत, मोबाइल से भी मिली मतदान की सुविधा

चंडीगढ़, 28 जून (वेब डेस्क) E-Voting: बिहार ने डिजिटल लोकतंत्र की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। शनिवार को हो रहे नगरपालिका आम चुनाव के दौरान राज्य में पहली बार मोबाइल ऐप के ज़रिए ई-वोटिंग कराई गई। इस तकनीकी पहल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 28 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

E-Voting: बिहार ने डिजिटल लोकतंत्र की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। शनिवार को हो रहे नगरपालिका आम चुनाव के दौरान राज्य में पहली बार मोबाइल ऐप के ज़रिए ई-वोटिंग कराई गई। इस तकनीकी पहल के साथ बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां मतदाता घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मतदान कर सके।

नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। परंपरागत रूप से जहां सभी 489 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के माध्यम से वोटिंग कराई जा रही थी, वहीं विशेष पात्रता वाले मतदाताओं जैसे कि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गंभीर रूप से बीमार, गर्भवती महिलाएं और प्रवासी मजदूर को मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई।

दोपहर 1 बजे तक हुई ई-वोटिंग

ई-वोटिंग की समय सीमा दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई थी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित SECBHR या SECBIHAR ऐप डाउनलोड करना होता है, जो केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही काम करता है।

538 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

इस चुनाव में कुल 538 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज के मतदाता करेंगे। ई-वोटिंग की शुरुआत पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण सहित छह नगर परिषदों में की गई है।

निर्वाचन आयोग की पहल

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि यह प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी है। वोटर को मोबाइल पर OTP आधारित लॉगिन के जरिए मतदान की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग भारत में डिजिटल और समावेशी लोकतंत्र की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Advertisement
×