Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Delhi Pollution : स्मॉग हटाओ, सांस बचाओ... दिल्ली की हवा होगी साफ, सरकार ने लागू किया नया नियम, अब ऊंची बिल्डिंग पर लगाना जरूरी एंटी-स्मॉग गन

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए सभी ऊंचे भवनों पर ‘एंटी स्मॉग गन' लगाना किया अनिवार्य
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास मंगलवार को पानी की बौछार करती एंटी स्मॉग गन। - मानस रंजन
Advertisement

नेहा मिश्रा/नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा)

Delhi Pollution : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए सभी ऊंची व्यावसायिक, संस्थागत और आतिथ्य संबंधी इमारतों में ‘एंटी-स्मॉग गन' लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में एक आधिकारिक निर्देश जारी किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ‘एंटी-स्मॉग गन' की संख्या भवन के निर्मित क्षेत्रफल पर निर्भर करेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 10,000 वर्ग मीटर से कम निर्मित क्षेत्र वाली इमारतों के लिए कम से कम तीन ‘एंटी-स्मॉग गन' की आवश्यकता होगी तथा यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी एवं 25,000 वर्ग मीटर से आगे हर 5,000 वर्ग मीटर के लिए एक अतिरिक्त ‘गन' की आवश्यकता होगी।

उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि 10,001 से 15,000 वर्ग मीटर तक के निर्मित क्षेत्र वाले भवनों के लिए कम से कम चार ‘एंटी-स्मॉग गन' की आवश्यकता होगी, जबकि 15,001 से 20,000 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र वाले भवनों के लिए कम से कम पांच ‘एंटी-स्मॉग गन' की जरूरत होगी। उनका कहना था कि 20,001 से 25,000 वर्ग मीटर तक के निर्मित क्षेत्र के लिए कम से कम छह ‘एंटी-स्मॉग गन' अनिवार्य हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘शहरी स्थानीय निकायों को ऐसी सभी इमारतों की पहचान करने, निर्देशों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने और अनुपालन की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। भवन मालिकों को आवश्यक प्रणालियां लगाने के लिए छह महीने का समय दिया गया है।'' सिरसा ने कहा कि इन उपायों का दिल्ली में प्रदूषण कम करने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हम चाहते हैं कि दिल्ली के लोग फर्क महसूस करें। सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए हर मोर्चे पर काम करने के वास्ते प्रतिबद्ध है और नागरिकों के साथ मिलकर काम करेगी।''

पर्यावरण और वन विभाग ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यह सभी वाणिज्यिक परिसरों, मॉल, होटलों, कार्यालय भवनों और शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होता है, जो भूतल और पांच मंजिल या उससे ऊपर हैं तथा जिनका निर्मित क्षेत्र 3,000 वर्ग मीटर से अधिक है। यह निर्णय दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में गिरावट के बीच लिया गया है, विशेष रूप से सर्दियों के महीनों के दौरान, जब ‘पार्टिकुलेट मैटर' - पीएम 10 और पीएम 2.5 - का स्तर अक्सर स्वीकार्य सीमा से कहीं अधिक बढ़ जाता है।

Advertisement
×