अमृतसर, 14 मई (एजेंसी)
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मजीठा इलाके में बुधवार को दो और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। पुलिस ने रसायन की आपूर्ति के आरोप में दिल्ली के दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक भंगवान गांव के रहने वाले थे। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने भी पुष्टि की है कि इस घटना में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। मजीठा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। अधिकारियों ने बताया कि भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, तलवंडी खुम्मन, करनाला, भंगवान और थेरेवाल गांवों में मौतें हुईं। पुलिस ने बताया कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली से रविंदर जैन और ऋषभ जैन नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।