डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन
नयी दिल्ली, 28 मार्च (एजेंसी)
पंजाब सरकार ने सुप्रीम कौर्ट को बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुक्रवार सुबह पानी पीकर अनशन समाप्त कर दिया है। पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ से कहा कि प्रशासन ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर कर दिया है और सभी अवरुद्ध सड़कों एवं राजमार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
पीठ ने डल्लेवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सच्चे किसान नेता हैं जिनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। पीठ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ लोग किसानों की शिकायतों का निपटारा नहीं चाहते। हम स्थिति से अनभिज्ञ नहीं हैं। हम सब कुछ जानते हैं।’ पीठ ने पंजाब और हरियाणा सरकार से जमीनी हालात के बारे में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। शीर्ष अदालत ने किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए गठित हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति को एक पूरक स्थिति रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा। न्यायालय ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के शीर्ष कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही भी रोक दी।
बता दें कि किसान पिछले साल 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर उस समय से डेरा डाले हुए थे, जब सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था।
किसान नेता पंधेर, कोहाड़ और कोटड़ा रिहा
पुलिस ने हिरासत में लिए किसान नेताओं- सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा को शुक्रवार को रिहा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि किसान मजदूर मोर्चा के नेता पंधेर को मुक्तसर जेल से रिहा किया गया जबकि कोहाड़, कोटड़ा और कुछ अन्य किसान नेताओं को पटियाला केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया।
किसान नेताओं का दावा-अनशन जारी
संगरूर (निस) : किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। सरकारी तंत्र द्वारा उनका अनशन समाप्त करने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। वहीं, बताया जाता है कि डल्लेवाल पटियाला के ‘पार्क अस्पताल’ में पुलिस कस्टडी में हैं, जबकि सरकार कह रही है कि डल्लेवाल पुलिस हिरासत में नहीं है।