
मुंबई :
शिवसेना के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य (30) ने बागी विधायकों को चुनौती देते हुए कहा, 'दोबारा चुनाव लड़िए, हम आपको हराकर दिखाएंगे।' उन्होंने कहा, ‘जब ये विधायक राज्य विधानसभा में आएं, तो हमारी आंखों में आंखें डालने की हिम्मत दिखाएं और हमें बताएं कि हमने उनके लिए क्या नहीं किया है। इन लोगों की महत्वाकांक्षा कभी खत्म नहीं होने वाली है।' इस बीच पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हमने सबक ले लिया है कि किस पर भरोसा किया जाना चाहिए। वे ऐसे शरीर हैं, जिनकी आत्मा मर चुकी है। 40 शव असम से आएंगे और पोस्टमॉर्टम के लिए सीधे मुर्दाघर भेजे जाएंगे।' इससे पहले राउत ने कहा, 'विद्रोहियों को मेरी खुली चुनौती है कि वे इस्तीफा दें और अपने मतदाताओं से नए सिरे से जनादेश मांगें।' उन्होंने कहा, 'मैं उनमें से कई के संपर्क में हूं। देखते हैं कि भाजपा शिंदे को मुख्यमंत्री बनाती है या नहीं।'
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें