Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CM Nayab Saini बोले- सरकारी स्कूलों के छात्रों को 15 तक मिलेंगी पुस्तकें, बजट भाषण में आए विषयों को चिह्नित कर शुरू करेंगे काम

प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस वर्ष पूर्ण रूप से किया जाए लागू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 9 अप्रैल।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी बुक शॉप से अपनी पुस्तक खरीद सकते हैं। वे किसी एक बुक शॉप से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य नहीं है।

सीएम बुधवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर स्कूल, तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट भाषण में जो भी विषय आए हैं, उन सभी को चिह्नित कर तीव्र गति से कार्य शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड कक्षाओं के पिछले 10 वर्षों के प्रश्न-पत्र तथा मॉक टेस्ट अपलोड करें ताकि इससे विद्यार्थी अध्ययन करके लाभ उठा सकें। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की कक्षाओं के प्रश्न पत्रों में आवश्यक बदलाव करने के लिए कमेटी का गठन किया जाए।

विद्यालयों में खेल व स्वच्छता विषयों पर अलग से कक्षाएं शुरू होंगी। विद्यालय स्तर पर स्वच्छता के काम होंगे। शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई, हरियाली, रंग-रोगन, स्लोगन आदि कार्यों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों को यहां आने से प्रेरणा मिलें। आरटीई के तहत किसी भी स्कूल मे कोई भी सीट खाली न रहे। साथ ही, उच्चतर शिक्षा के किसी भी संस्थान में कोई भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को हर महीने एक दिन किसी न किसी राजकीय विद्यालय में जाकर समय लगाना अनिवार्य किया है और इसका एक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव यशपाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती व राज नेहरू, हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमैन कैलाश चंद शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार सहित स्कूल, तकनीकी व उच्चतर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा नीति इस वर्ष लागू करने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में इस वर्ष पूर्ण रूप से लागू किया जाए। इसको लेकर युवाओं, विद्यार्थियों से चर्चा कर इस बारे में जागरूक करने का काम किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बच्चों को स्कूल स्तर से ही अधिक मजबूत करने का काम किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विद्यार्थी और शिक्षक अच्छा कार्य करेंगे तो उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

हरियाणा मैथ ओलंपियाड होगा

विद्यार्थियों में गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयोजित करने तथा छठी से 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को इसरो, डीआरडीओ तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे तकनीकी संस्थानों का भ्रमण करवाने के लिए जल्द ही एक रूप रेखा को तैयार किया जाए। सीएम ने कहा कि जिस तरह स्कूलों की ट्रैकिंग के लिए पोर्टल बनाया है। उसी तर्ज पर उच्चतर शिक्षण संस्थानो की ट्रैकिंग के लिए पोर्टल बनाया जाए।

हर जिले में मॉडल संस्कृति कॉलेज

प्रदेश के हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए महाविद्यालय का चयन किया जा चुका है। इन आदर्श संस्कृति महाविद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षिक मानक, समर्पित शिक्षण सुविधाएं और विद्यार्थी-कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में बन रहे नए महाविद्यालयों के भवन निर्माण में तेजी लाई जाए।

Advertisement
×