रिश्वत मामले में 7 लोग सीबीआई गिरफ्त में
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (एजेंसी)
सीबीआई ने ओडिशा में ‘एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल’ के लिए निविदा गुजरात की एक निजी कंपनी को देने से जुड़े 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव तथा छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कार्यकारी सचिव आशीष राजदान, राजकोट की एक निजी कंपनी ‘हेतल कुमार प्रवीणचंद्र राज्यगुरु’ के मालिक तथा पांच अन्य लोगों शशांक कुमार जैन, सोमेश चंद्र, वीर ठक्कर, राजीव रंजन और तरंग अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जैन निजी कंपनी को निविदा देने के लिए ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, कोलकाता के अज्ञात अधिकारियों की ओर से रिश्वत की मांग कर रहा था। आश्वासन दिया गया कि हवाला चैनलों के माध्यम से 20 लाख रुपये भेजे जाएंगे। एजेंसी ने उस वक्त जाल बिछाया जब कोलकाता में लेन-देन होना था।