Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bodhi Land Acquisition Case : पीर बोधी तालाब की जमीन पर टकराए हुड्‌डा-ढांडा, बत्रा ने शिक्षा मंत्री को सौंपे कागज

सीएम का ऐलान, मंडलायुक्त की टीम करेगी श्यामलात देह को वक्फ बोर्ड के नाम जमीन स्थानांतरित करने के मामले की जांच
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मार्च (ट्रिन्यू)

Bodhi Land Acquisition Case : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शून्यकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक हुई। रोहतक में पीर बोधी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा आपस में टकराए गए।

Advertisement

दरअसल, शून्यकाल के दौरान रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पीर बोधी तालाब पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा कि तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है। वहीं, सदन पटल पर जमीन में तालाब होने के कागज पेश किए। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हुड्‌डा ने मांग कि तालाब के सत्यापन को लेकर विधानसभा की कमेटी बनाए जाए।

यही नहीं हुड्‌डा ने शिक्षा मंत्री से जवाब मांगा कि क्या सरकार उक्त जमीन पर तालाब का नवीनीकरण कराएगी, इसका आश्वासन दे दें। शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार द्वारा जांच कराई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में ऐलान किया, मंडलायुक्त रोहतक की अध्यक्षता में जांच कराई जाएगी कि श्यामलात देह को वक्फ बोर्ड के नाम कैसे स्थानांतरित किया गया। जांच कमेटी में करनाल मंडलायुक्त और रोहतक उपायुक्त सदस्य होंगे।

शून्यकाल के दौरान माननीयों ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे का मुद्दा उठाया और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर सरकार को घेरा। उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने उचाना में सरकारी कालेज और नहरी पानी की सप्लाई बढ़ाने की मांग की। कालका से भाजपा विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई और सड़क निर्माण की मांग की।

उन्होंने मांग कि उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर लोगों को गली निर्माण का अधिकार दिया जाए। वहीं उन्होंने रायपुर रानी को उपमंडल दर्जा देने का भी मुददा उठाया। वहीं समालखा से भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना ने प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं मुहैया करवाने और पीएमश्री, अरोही तथा कस्तूबा गांधी विद्यालयों का निर्माण करने की मांग की। सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने दिल्ली बार्डर पर रास्ता खोलने का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस विधायक मामन खान ने स्कूलों में नकल का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी न होने के चलते विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो रहा है, जिसके चलते नकल की घटनाएं बढ़ रही हैं। मामनखान ने मेवात में शिक्षकों की कमी और स्कूलों के निर्माण का मुद्दा उठाया।

शैली चौधरी ने उठाई नशे की समस्या और महिलाओं पर बढ़े अपराध का मुद्दा

नारायणगढ़ से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने शून्यकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ रहे नशे के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि युवा नशे की चपेट में आ रहा है। नशे को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अपराध का भी मुद्दा उठाया। इसके साथ ही शैली चौधरी ने बरसाती सीजन शुरू होने से पहले ड्रेनज व सीवरेज सिस्टम की सफाई कराने की भी मांग की।

खेल व खिलाड़ियों की दुर्दशा

उकलाना से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में खेल व खिलाड़ियों की अनदेखी की गई है। उनके क्षेत्र से खो-खो विश्वकप विजेता खिलाड़ी मीनूरानी का सरकार ने दिखावे के तौर पर स्वागत तो जरूर किया, लेकिन खिलाड़ियों व खेल को प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हिसार की डीईईओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में साइकिल वितरित नहीं की, जिससे एससी छात्रों को साइकिल नहीं मिल पाई। यही नहीं, 2023-24 के एससी व बीसी छात्रों की छात्रवृति भी लैप्स हो गई, क्योंकि उक्त डीईईओ द्वारा इसकी डिमांड नहीं भेजी गई थी।

जींद का नहीं धड़क रहा है दिल

विनेश फौगाट ने कहा कि जींद को प्रदेश का दिल कहा जाता है, लेकिन जींद के दिल को धड़कने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उनके जुलाना क्षेत्र प्रदेश में सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। जुलाना के पिछड़ेपन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जींद का दिल कितना स्वस्थ है। जुलाना अस्पताल में डाक्टरों की कमी तो है ही, साथ ही रेडियोलोजिस्ट सहित प्रसूति चिकित्सकों की कमी है। वहीं उन्होंने अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग की और निर्माण कार्यों में हो रही धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement
×