नयी दिल्ली, 3 मई (एजेंसी)
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बढ़े तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान के साथ सभी श्रेणियों के डाक और पार्सल का आदान-प्रदान भी बंद कर दिया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा कि आयात पर प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया था, जिससे प्रत्यक्ष आयात पर प्रभावी रूप से रोक लग गयी थी, लेकिन अब तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस निर्णय से पाकिस्तान से भारत में माल की आवक पूरी तरह से रुक जाएगी।
जवाबी कार्रवाई में, पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित करने की घोषणा की है, जिसमें पाकिस्तान के माध्यम से किसी भी तीसरे देश से व्यापार शामिल है।
अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक भारत का पाकिस्तान को निर्यात 44.76 करोड़ डॉलर था, जबकि आयात मात्र 4.2 लाख डॉलर था। यह आयात अंजीर (78,000 डॉलर), जड़ी-बूटियां (18,856 डॉलर), कुछ रसायन और हिमालयी गुलाबी नमक जैसी खास वस्तुओं तक सीमित था। वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात 1.18 अरब डॉलर और आयात 28.8 लाख डॉलर का था। अप्रैल-जनवरी 2024-25 के दौरान पाक से मुख्य आयात में फल और मेवे (80,000 डॉलर), कुछ तिलहन एवं औषधीय पौधे (2.6 लाख डॉलर) और जैविक रसायन शामिल थे।
एलओसी पर लगातार
नौवें दिन गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार नौवीं रात भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर क्षेत्रों के पास एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका तुरंत माकूल जवाब दिया।
श्रीलंकाई फ्लाइट में हुई पहलगाम
हमले के संदिग्ध की तलाशी
कोलंबो (एजेंसी) : श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से कोलंबो आ रहे एक विमान की तलाशी ली। उसे सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध विमान में सवार हो सकता है। एक बयान में कहा गया, ‘भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र द्वारा अलर्ट किये जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर तलाशी ली गई।’ भारतीय अधिकारियों ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक हैं।
पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार करने में सक्षम ‘अब्दाली हथियार प्रणाली’ का सफल परीक्षण प्रक्षेपण किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।
रूस की ‘विक्टरी डे परेड’ में शामिल नहीं होंगे राजनाथ
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस द्वारा नौ मई को मॉस्को में आयोजित ‘विक्टरी डे परेड’ में शामिल नहीं होंगे और उनके स्थान पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव मद्देनजर उठाया गया है। रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘विक्टरी डे परेड’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया था, लेकिन यह निर्णय लिया गया कि सिंह इसमें शिरकत करेंगे।
मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तथा पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात है।
पाक महिला से शादी करने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाले अपने जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बल ने अहमद के कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया। अहमद सेवा से बर्खास्त किये जाने से पहले सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में पदस्थ थे। अहमद और मेनल खान की शादी का मामला तब सामने आया जब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कूटनीतिक कदमों के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा था। अहमद और मेनल खान ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। सीआरपीएफ की जांच में पाया गया कि जवान ने अपनी शादी और अपनी पत्नी के भारत में निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने की सूचना संबंधित अधिकारियों को नहीं दी थी।