बिधूड़ी की टिप्पणी पर रो पड़ीं आतिशी
नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी) भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बिधूड़ी...
Advertisement
नयी दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी)
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गयी विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बिधूड़ी ने आतिशी के उपनाम पर रविवार को टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। आतिशी ने कहा, ‘हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें (बिधूड़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर।’ बिधूड़ी ने रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ में आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘पहले वह मार्लेना थीं, अब सिंह बन गयी हैं। मार्लेना ने पिता बदल लिया। यह उनका चरित्र है।’
Advertisement
Advertisement
×