अमेरिका का चीन पर अब 245 प्रतिशत जवाबी टैरिफ
वाशिंगटन, 16 अप्रैल (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के कारण अब अमेरिका में आयात पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। टैरिफ वॉर के बीच चीन द्वारा अपनी एयरलाइन कंपनियों को अमेरिकी कंपनी बोइंग से नये विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश देने और महत्वपूर्ण खनिजों के अमेरिका को निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है।
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी तथ्य पत्र में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आयातित प्रसंस्कृत महत्वपूर्ण खनिजों और उनसे बने उत्पादों पर अमेरिकी निर्भरता से उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों की जांच शुरू करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। तथ्य पत्र में चीन पर अमेरिका को गैलियम, जर्मेनियम, एन्टिमनी तथा अन्य प्रमुख उच्च प्रौद्योगिकी सामग्रियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया, प्रसंस्कृत महत्वपूर्ण खनिज तथा उससे बने उत्पाद अमेरिका के रक्षा औद्योगिक आधार के प्रमुख निर्माण खंड हैं। ये जेट इंजन, मिसाइल निर्देशन प्रणाली, उन्नत कंप्यूटिंग, रडार प्रणाली और सुरक्षित संचार उपकरणों में इस्तेमाल होते हैं।
इससे पहले, अमेरिका द्वारा 145 प्रतिशत टैरिफ लगाये जाने के जवाब में चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयात पर अतिरिक्त टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। अमेरिका की टैरिफ बढ़ोतरी के खिलाफ चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मामला भी दायर किया है।
इस बीच, चीन ने बुधवार को ली चेंगगांग को वाणिज्य मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया। चेंगगांग के पास अंतर्राष्ट्रीय वार्ताओं को संभालने का दशकों का अनुभव है और वह विश्व व्यापार संगठन में चीन के राजदूत भी रह चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद यह कदम उठाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि टैरिफ गतिरोध समाप्त करने के लिए समझौता करने की जिम्मेदारी अब चीन पर है।