Akashteer Air Defence System 'आकाशतीर’ बना भारत की सुरक्षा का अभेद्य कवच, पाकिस्तान के सभी ड्रोन हमले विफल
छंब (जम्मू), 20 मई (एजेंसी)
Akashteer Air Defence System भारत द्वारा विकसित अगली पीढ़ी की वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाशतीर’ ने हालिया समय में पाकिस्तान की ओर से किए गए कामिकाजी ड्रोन और मिसाइल हमलों को पूरी तरह विफल कर, राष्ट्रीय सुरक्षा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया है। अधिकारियों के अनुसार, 7 से 10 मई के बीच रात के समय हुए हमलों के दौरान एक भी दुश्मन ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर जमीन पर नहीं गिर सका।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आकाशतीर न तो आवाज करता है, न ही चमक बिखेरता है। यह सुनता है, सोचता है और सटीक निशाना लगाता है। हर खतरे को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया। यह भारत की पहली पूर्ण स्वदेशी स्वचालित वायु रक्षा कमान एवं नियंत्रण प्रणाली है।
ड्रोन हमलों का बहुस्तरीय जवाब
पाकिस्तान ने तुर्किए-निर्मित कामिकाजी ड्रोनों, माइक्रो-ड्रोन जैसे ‘सोंगात्री’ और ‘ईयात्री’, और अन्य हवाई हमलों के जरिए भारत के सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था। लेकिन आकाशतीर प्रणाली ने सटीक लक्ष्य साधकर सभी खतरों को बेअसर कर दिया।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने सभी ड्रोनों को हवा में ही रोक दिया। कोई भी ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। हमारी प्रणाली ने लगातार वास्तविक समय में स्थिति की निगरानी की और तुरंत प्रतिक्रिया दी।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निर्णायक भूमिका
आकाशतीर को पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान युद्धक्षेत्र में तैनात किया गया, जहां पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस दौरान आकाशतीर ने न केवल हवाई हमलों को विफल किया, बल्कि भारतीय सेनाओं को शत्रु की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण दिया।
स्वदेशी विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम
गाजियाबाद स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा विकसित आकाशतीर प्रणाली भारतीय सेना और वायुसेना की मौजूदा रडार प्रणालियों के साथ पूरी तरह से एकीकृत होती है। यह प्रणाली मित्र और शत्रु विमानों में फर्क कर सकती है, लक्ष्य की प्राथमिकता तय करती है और खुद-ब-खुद रक्षा प्रतिक्रिया देती है।
भविष्य के युद्धों के लिए तैयार भारत
वायु रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, आधुनिक युद्ध के परिप्रेक्ष्य में जहां ड्रोन और मानव रहित प्रणालियों का प्रभाव बढ़ रहा है, आकाशतीर जैसी प्रणाली भारत को हवाई सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी शक्तियों के समकक्ष खड़ा करती है।