Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली चुनाव में विजयी भाजपा के 16 व आप के 15 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

जीतने वाले 44 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी)

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के लिए चुने गए 70 उम्मीदवारों में से 31 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। ये 7वीं विधानसभा के आंकड़ों से कम है जब 43 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी 699 उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत हलफनामों का विश्लेषण करने वाले दिल्ली इलेक्शन वॉच ने कहा कि गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी उम्मीदवारों के विजयी होने की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है।

Advertisement

विश्लेषण में पाया गया कि 17 नवनिर्वाचित उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। नवनिर्वाचित विधायकों में से एक ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है तथा दो अन्य पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में विजयी हुए 37 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। पार्टी-वार विश्लेषण से पता चला है कि भाजपा के 48 विधायकों में से 16 और आप के 22 विधायकों में से 15 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के 7 और आप के 10 विधायक गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

प्रवेश वर्मा 74 करोड़ की देनदारी के साथ सबसे आगे

चुनाव जीतने वाले 23 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक की देनदारी घोषित की है, जिसमें भाजपा के प्रवेश वर्मा 74 करोड़ की देनदारी के साथ शीर्ष पर हैं। 70 नवनिर्वाचित विधायकों के पास कुल संपत्ति 1,542 करोड़ रुपये है। प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 2020 में 14.29 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 22.04 करोड़ रुपये हो गई। संपत्ति चार्ट में भाजपा विधायकों का दबदबा है, जिनका औसत संपत्ति मूल्य 28.59 करोड़ रुपये है, जबकि आप के विधायकों का औसत संपत्ति मूल्य 7.74 करोड़ रुपये है। इस चुनाव में 115 करोड़ रुपये से 259 करोड़ रुपये तक की संपत्ति वाले 3 भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए हैं। इनमें करनैल सिंह के पास 259.67 करोड़ रुपये, मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपये तथा वर्मा के पास 115.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है। आप के 3 विजेताओं ने 20 लाख रुपये से कम की संपत्ति घोषित की। जीतने वाले 44 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है, जबकि केवल 3 प्रतिशत के पास 20 लाख रुपये से कम की संपत्ति है।

33 फीसदी विधायक की शिक्षा 5वीं से 12वीं तक

64 प्रतिशत नए विधायकों के पास स्नातक डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री है, जबकि 33 प्रतिशत ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 और कक्षा 12 के बीच बताई है। उम्र के मामले में 67 फीसदी विजयी उम्मीदवार 41 से 60 साल के बीच की उम्र के हैं, जबकि 20 फीसदी 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं। हालांकि, इस चुनाव में केवल 5 महिलाएं चुनी गईं जबकि 2020 में 8 महिलाएं चुनी गई थीं। इस बार फिर से चुने गए 22 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़कर 8.83 करोड़ रुपये हो गई। 2020 में यह आंकड़ा 7.04 करोड़ रुपये का था

Advertisement
×