Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ठठेरा समाज ने परिवहन राज्य मंत्री से की समस्याओं के समाधान की मांग

Thathera community demanded solution of problems from the Minister of State for Road and Transport
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को मांगपत्र सौंपते ठठेरा समाज के लोग। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 मई (हप्र)

ठठेरा समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज धर्मशाला हरिद्वार के अध्यक्ष बदरी नारायण के नेतृत्व में समाज के गणमान्य लोग सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से मिले तथा मांगपत्र सौंपते हुए उन्हें समाज की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाई।

Advertisement

इस मौके पर अध्यक्ष बदरी नारायण ने मंत्री अजय टम्टा को सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री अजय टम्टा के समक्ष समाज से जुड़ी समस्याएं रखते हुए अध्यक्ष बदरी नारायण ने बताया कि हैहय वंशीय क्षत्रिय धर्मशाला एवं अन्न क्षेत्र न्यास के नाम से हरिद्वार में मस्तराम गली में एक धर्मशाला है, जिसमें ना तो कोई परिवहन साधन जा सकता है और इसीलिए ना ही कोई यात्री आ सकता है। ऐसे में मांग करते है न्यास को एक और भूखंड उपलब्ध करवाया जाए, ताकि पुराने भवन को विक्रय करके नए धर्मशाला भवन का निर्माण कर लोगों की सेवा की जा सकें।

इस दौरान राज्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे ठठेरा समाज की समस्याओं का जल्द समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वे ठठेरा समाज का सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार बबल शामली, कैलाश चंद्र, राजीव वर्मा हापुड़, रमेश कुमार रेवाड़ी, विजय आनंद दिल्ली, विरेंद्र कुमार भिवानी भी साथ रहे।

Advertisement
×