Plastic Bottle Side Effect: सेहत के लिए हानिकारक प्लास्टिक की बोतल का पानी, जानें क्यों
Side effect of drinking water from plastic bottle
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Plastic Bottle Side Effect: भले ही प्लास्टिक बैन हो गया है लेकिन आज भी लोग प्लास्टिक बैग से लेकर प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, बहुत से लोग अपने घर में भी प्लास्टिक की बोतलों से पानी पीते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सेहत के लिए कितनी खतरनाक है।
क्या कहती है रिसर्च?
प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज की रिसर्च के अनुसार, बंद प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। रिसर्च के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल में लाखों नैनो प्लास्टिक अणु होते हैं, जो ब्लड फ्लो, कोशिकाओं और दिमाग के जरिए सेहत बिगाड़ सकते हैं।
प्लास्टिक में मौजूद ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन और क्लोराइड गर्मी के संपर्क में आने से पानी में घुल जाते गैं और सेहत को गंभीर नुकसान देते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल में मौजूद बिस्फेनॉल-ए (बीपीए) और फेथलेट्स जैसे रसायन भी पानी के जरिए शरीर में पहुंचकर नुकसान करते हैं।
सेहत को कैसे करती है नुकसान
रिसर्च के अनुसार, पॉली कार्बोनेट बोतलों में पाया जाने वाले केमिकल बिस्फेनॉल-ए दिल के रोग, डायबिटीज सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इसके अलावा इसमें नियमित पानी पीने से प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ता है. इसका पानी
और ये हार्मोन इंबैलेंस का कारण भी बन सकता है।
प्लास्टिक में मौजूद माइक्रो पानी के जरिए कोशिकाओं में सूजन को बढ़ा सकता है। प्लास्टिक की बोतल में मौजूद हानिकारक तत्व गर्म चीजों के संपर्क में आने से उनमें मिल जाते हैं, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।