Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'जय हो' फिल्म के अभिनेता मुकुल देव का निधन

मुंबई, 24 मई (एजेंसी)'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मुकुल देव (54) का निधन हो गया। उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने कहा कि मेरे भाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
**EDS: FILE PHOTO** Amritsar: In this June 4, 2016 file photo, actor Mukul Dev at Golden Temple, in Amritsar. Dev passed away at the age of 54 on Friday, May 23, 2025. (PTI Photo/Shiva Sharma)(PTI05_24_2025_000047B)
Advertisement
मुंबई, 24 मई (एजेंसी)'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मुकुल देव (54) का निधन हो गया। उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने कहा कि मेरे भाई मुकुल देव का शुक्रवार रात नयी दिल्ली में खराब स्वास्थ्य के कारण निधन हो गया। मुकुल देव के करीबी मित्र और अभिनेता विंदू दारा सिंह के अनुसार अभिनेता ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले आठ-दस दिन से अस्वस्थ थे। वह अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख रहे थे और अपनी मां के निधन के बाद से अवसाद में थे। हम 'सन ऑफ सरदार 2' के फोटोशूट के लिए मुकुल का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन उसने हमारे फोन उठाना बंद कर दिया था।' पूर्व मॉडल मुकल देव के परिवार में उनकी पूर्व पत्नी शिल्पा देव से हुई बेटी सिया देव है। मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से की थी, जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन और शरद कपूर थे। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, बांग्ला और तेलुगु फिल्मों में बड़े पैमाने पर सहायक भूमिकाएं निभाई।

Advertisement

Advertisement
×