Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gyan ki Baatein : हिचकी आ रही है, तुम्हें कोई याद कर रहा होगा... ऐसा क्यों कहती हैं दादी-नानी?

Gyan ki Baatein : हिचकी आ रही है, तुम्हें कोई याद कर रहा होगा... ऐसा क्यों कहती हैं दादी-नानी?
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 24 फरवरी (ट्रिन्यू)

Gyan ki Baatein : हिचकी आ रही है, तुम्हें कोई याद कर रहा होगा... यह एक पुरानी भारतीय परंपरा है, जिसे अक्सर दादी-नानी या घर के बड़े-बूढ़े लोग बच्चों को बताते हैं। यह कहावत केवल एक मजाक या हल्के-फुल्के तरीके से नहीं कही जाती बल्कि इसमें एक गहरी भावना और विश्वास छिपा होता है।

Advertisement

दादी-नानी की मान्यता

अब, दादी-नानी जो कहती हैं कि "तुम्हें कोई याद कर रहा होगा", इसका मतलब यह नहीं होता कि शारीरिक रूप से कोई व्यक्ति हमें याद कर रहा होता है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक विश्वास है जो यह मानता है कि जब कोई व्यक्ति अचानक हिचकी आने की अवस्था में होता है, तो वह किसी दूर व्यक्ति या मित्र द्वारा याद किया जा रहा होता है।

भारतीय समाज का पुराना विश्वास

यह एक तरह से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ विश्वास है। भारतीय समाज में यह विश्वास बहुत पुराना है कि जब कोई व्यक्ति किसी के बारे में सोचता है या उसे याद करता है, तो वह व्यक्ति भी उस भावनात्मक ऊर्जा को महसूस कर सकता है, चाहे वह शारीरिक रूप से उसके पास न हो। हिचकी का आना एक संकेत माना जाता है कि किसी ने आपको याद किया है या आपके बारे में सोचा है।

सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाता विश्वास

यह परंपरा और विश्वास हमारे पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाता है। बड़े-बूढ़े अक्सर इस तरह के विचारों को साझा करके बच्चों में यह विश्वास और प्यार बनाए रखते हैं। इसके अलावा, यह एक मजेदार तरीका है जिससे परिवार में आपसी रिश्ते और समझ बढ़ती है।

क्या कहता है विज्ञान?

हिचकी आना एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसे आमतौर पर एक अनियंत्रित और अस्थायी शारीरिक प्रतिक्रिया के रूप में देखा जाता है। यह स्थिति तब होती है जब डायाफ्राम (सीने के नीचे स्थित मांसपेशी) अचानक संकुचित हो जाती है और गले में एक अजीब सी ध्वनि उत्पन्न होती है। आमतौर पर हिचकी किसी खास कारण से नहीं होती, लेकिन कभी-कभी यह अचानक उत्पन्न होती है।

डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement
×