प्रदीप सरदाना
इन दिनों सोनी चैनल पर चल रहे सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ ने टीवी पर मनोरंजन को एक नया शिखर दे दिया है। यूं ‘इंडियन आइडल’ शुरू से ही गीत-संगीत की दुनिया का एक ऐसा मंच बना हुआ है जो नए-नए प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं को सामने लाने के साथ दर्शकों को संगीत की एक नयी दुनिया में ले जाता है। लेकिन ‘इंडियन आइडल’ सीजन 12 में जहां गजब की प्रतिभाएं हैं वहीं इस बार इसमें सितारों का भी मेला लगा है। पिछले सप्ताह सुपर स्टार रेखा ने ‘इंडियन आइडल’ में जो धमाल किया उसे तो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। रेखा ने जहां प्रतियोगियों के साथ गीत गाये, ढोलक बजाई, हारमोनियम बजाया, नृत्य किया वहीं खूब मस्ती भी की। रेखा से पहले भी धर्मेन्द्र, हेमामलिनी, आशा पारेख, जीतेंद्र, एकता कपूर, नीतू सिंह, संतोष आनंद, प्यारे लाल, अनु मलिक, उदित नारायण और अलका याज्ञनिक जैसे कई सितारे सीजन 12 में आकार अपने अपने रंग जमा चुके हैं। इस सप्ताहंत में 10 और 11 अप्रैल को भी इसमें दो दिग्गज संगीतकार आ रहे हैं-कल्याणजी आनंदजी जोड़ी के आनंदजी और आज के दौर के एआर रहमान। इसमें कोई शक नहीं कि इस सीजन के लाजवाब प्रतियोगी अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, अंजलि गायकवाड, षण्मुख प्रिया, पवनदीप, सवाई भाट, आशीष कुलकर्णी, दानिश खान और निहाल तौरो जैसे प्रतियोगियों ने जहां अपनी प्रतिभा से समा बांध दिया है, वहीं यह भी बता दिया है कि वे काफी भाग्यशाली हैं जिन्हें इतने बड़े सितारों, संगीतकारों के सामने उन्हीं के गीत गाने और तभी के तभी उनके कमेंट्स पाने के बड़े मौके मिल रहे हैं।

पूजा गौर के लिए हर महिला प्रेरणास्रोत
स्टार भारत ने हाल ही में ‘प्रतिज्ञा’ सीरियल का सीजन 2 शुरू किया है। कुछ बरस पहले जब ‘प्रतिज्ञा’ का पहला सीजन स्टार प्लस पर आया था तब इस सीरियल ने धूम मचा दी थी। साथ ही इसकी नायिका पूजा गौर भी लोकप्रिय हो गयी थीं। पूजा को देखते ही लोग फोटो खिंचवाने के लिए उतावले रहते थे। हालांकि ‘प्रतिज्ञा’ के बाद पूजा गौर किसी और सीरियल में वैसी लोकप्रियता नहीं पा सकीं। लेकिन ‘प्रतिज्ञा-2’ के आने पर पूजा को नए प्रशंसक भी मिल रहे हैं। पूजा कहती हैं, ‘बरसों बाद ‘प्रतिज्ञा’ में लौटकर जो खुशी मिल रही है उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इस बार इस सीरियल की कहानी 9 साल बाद की दिखाई है। इससे इस बार मैं दो बच्चों की मां बनी हूं। लेकिन दर्शकों का प्यार पहले जैसा मिल रहा है।’ पूजा से जब पूछा गया कि क्या वह किसी महिला से प्रभावित हैं जिसे वह अपना आदर्श कह सकें? इस पर पूजा कहती हैं, ‘मैं किसी एक महिला से प्रभावित नहीं हूं। मैं कहूंगी मेरे आसपास की हर महिला मेरी प्रेरणास्त्रोत है। चाहे वह मेरी मां हो, मेरी शिक्षिका, मेरी सह कलाकार, या फिर मेरी सहेली यहां तक मैं अपनी मेड से भी प्रेरणा लेती हूं।’
अब ‘लक्ष्मी’ घर आ रही हैं
दीपावली के मौके पर तो यह कहा ही जाता है कि लक्ष्मी घर आएंगी। लेकिन अभी दिवाली दूर है फिर भी लक्ष्मी घर आ रही हैं। असल में स्टार भारत इसी महीने एक नया सीरियल शुरू करने जा रहा है जिसका नाम है ‘लक्ष्मी घर आई है’। शकुंतलम टेलीफ़िल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरियल एक ऐसी लड़की मैथिली की कहानी है जो सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए दहेज के खिलाफ आवाज़ उठाती है। हालांकि एक दौर था जब दहेज को लेकर अक्सर फिल्में बनती रहती थीं। हिन्दी ही नहीं पंजाबी, हरियाणवी और राजस्थानी में भी दहेज को लेकर कई फिल्में बनीं। कुछ सीरियल भी बने। लेकिन अब जब लग रहा था दहेज का विषय पुराना हो गया है तब एक बार फिर दहेज की समस्या को इस सीरियल में दिखाया जाएगा। ‘लक्ष्मी घर आई है’ में मुख्य भूमिकाओं में सिमरन परींजा, अनन्या खरे और अक्षित सुखिजा हैं।
फिर मंडराया शूटिंग रुकने का खतरा
यूं तो देशभर में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। लेकिन कोरोना का कहर महाराष्ट्र में तो बहुत ही बड़ा है। इससे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। जहां लग रहा था कि गाड़ी फिर से पटरी पर आ रही है वहां अब फिर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वीकेंड लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू के साथ और भी कई प्रतिबंध लग गए हैं। फिल्म टीवी सितारे लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इससे कुछ सीरियल की शूटिंग में तो रुकावट आ ही गयी है। आशंका है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो मुंबई में एक बार फिर सीरियल की शूटिंग पर रोक लग सकती है। सीरियल की शूटिंग रुकने से फिर से ऐसी स्थिति बन सकती है कि नए सीरियल बीच में ही रुक जाएंगे। इससे दर्शकों को फिर से पुराने सीरियल, पुराने एपिसोड देखने पड़ेंगे। जैसे कुछ महीने पहले भी रामायण, महाभारत सहित कई सीरियल की टीवी पर वापसी हो गयी थी। ऐसी स्थिति की संभावनाओं को देखते हुए कुछ सीरियल निर्माता अभी से अपने पुराने सीरियल बक्सों में से निकालकर उनकी धूल साफ करने में लग गए हैं।
टॉप-5 से बाहर ‘गुम है…’
टीवी के जिन कलाकारों को कोरोना हुआ उनमें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रमुख कलाकार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी हैं। जो सीरियल में पत्रलेखा और विराट की भूमिका में हैं। एक ओर इस सीरियल के दो प्रमुख कलाकार कोरोना संक्रमित हो गए। जिससे इसकी शूटिंग भी प्रभावित हुई। दूसरी ओर ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी की रेस में भी पीछे रह गया। पिछले काफी समय से टॉप -5 में चल रहा यह सीरियल बार्क की 12वें सप्ताह की शहरी टीआरपी रिपोर्ट में टॉप 5 से बाहर हो गया है। पहले नंबर पर ‘अनुपमा’ और दूसरे पर ‘इमली’ हैं तो तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पहुंच गया है। चौथे और पांचवें नंबर पर ‘कुंडली भाग्य’ और ‘साथ निभाना साथिया-2’ हैं। अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप -5 में अपनी वापसी कर पाता है या नहीं यह देखना दिलचस्प रहेगा। क्योंकि ‘तारक मेहता’ की टॉप 5 से बाहर निकालने के बाद, अभी तक वापसी नहीं हो सकी है।