Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमास हमले के सबक

युद्ध हल नहीं इस्राइल पर हमास के हमले से पूरा वैश्विक परिदृश्य प्रभावित होगा। रूस और यूक्रेन का युद्ध चल ही रहा है, उधर हमास का इस्राइल पर आतंकवादी हमला विश्व के लिए भी अशांति का कारण बन रहा है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

युद्ध हल नहीं

इस्राइल पर हमास के हमले से पूरा वैश्विक परिदृश्य प्रभावित होगा। रूस और यूक्रेन का युद्ध चल ही रहा है, उधर हमास का इस्राइल पर आतंकवादी हमला विश्व के लिए भी अशांति का कारण बन रहा है। हमास और इस्राइल के इस हमले में निर्दोष नागरिकों, बच्चों और महिलाओं की बलि चढ़ रही है। यह इस युद्ध का एक दुखद पहलू है। वैश्विक शांति के लिए प्रयासरत भारत सहित अन्य देशों के लिए एक और युद्ध चिंता का विषय है। इस युद्ध से दुनिया के शक्तिशाली देशों को सबक लेना चाहिए कि युद्ध और हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है।

ललित महालकरी, इंदौर, म.प्र.

Advertisement

सबक जरूरी

गाजा पट्टी में हमास एक ऐसा आतंकी संगठन है जो कि फलस्तीन के पक्ष में तथा इस्राइल के खिलाफ है। हमास ने इस्राइल पर जमी, समुद्र व हवाई हमले कर जानमाल को काफी नुकसान पहुंचाया। इस्राइल की गुप्तचर एजेंसी मोसाद को भी इसका पता नहीं चल सका। भारत भी मुंबई तथा दिल्ली में आतंकी हमलों का सामना कर चुका है। ऐसे में भारत को भी हमास जैसे हमलों से सबक लेने की जरूरत है। ताकि ऐसी स्थिति से निपटने से पहले ही तैयार रहा जाये। गुप्तचर एजेंसियों को मारक एवं सतर्क बनाना होगा। इन एजेंसियों को आधुनिक सुविधाएं तथा हथियार देने होंगे। इन्हें अपना काम करने के लिए पूरी स्वतंत्रता देनी होगा।

शामलाल कौशल, रोहतक

आतंकवाद पर एकजुट हों

हमास आतंकियों ने इस्राइल पर हमला कर सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इस तरह के आतंकी हमले पूरी दुनिया को किसी न किसी रूप में जरूर प्रभावित करते हैं। आज आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है, अमेरिका जैसे देश भी आतंकवाद की आग से नहीं बच पाए हैं। सभी देशों को आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए। दुनिया को विचार करना चाहिए कि जिन देशों में आतंकी ठिकाने हैं, अगर ऐसे में घातक हथियार आतंकियों के हाथ लग जाएं तो इसका नतीजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा।

राजेश कुमार चौहान, जालंधर

चूक का परिणाम

हमास आतंकियों द्वारा इस्राइल पर एक अप्रत्याशित हमला था। सवाल उठता है विश्व में नंबर वन माने जाने वाली इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी। हमास के हमले से भारत को भी सबक लेने की जरूरत है कि एक चूक के परिणाम कितने भयानक हो सकते हैं। इस्राइल पर हुए हमास हमले से सबक लेकर हमारी गुप्तचर सुरक्षा एजेंसियों को भी ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देनी की स्वतंत्रता होनी चाहिए। आज के समय को देखते हुए एजेंसियों को भी अति आधुनिक सुविधाएं, हथियारों व अधिकारों का प्रयोग करने की छूट होनी चाहिए।

अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल

खतरा महसूस कीजिए

दुनिया में इस्राइल का खुफिया तंत्र अचूक और उन्नत माना जाता है। इस्राइल ने गाजा पट्टी से लगते इलाके में अरबों रुपये खर्च करके सुरक्षा दीवार बनायी थी। आधुनिक उपकरणों व सुरक्षा तंत्र के लिहाज से इस्राइल की गिनती दुनिया के उन्नत मानी जाती है। यह सब होते भी हमास ने सैकड़ों इस्राइलों की हत्या करके क्रूरता नंगा नाच किया। साथ ही दो सौ के करीब लोगों को बंधक बनाकर ले गया। ये घटना भारत के लिये चेतावनी है कि सीमापार से चलाए जा रहे आतंकवाद से मुकाबले को सतर्क रहे।

डॉ. मधुसूदन शर्मा, रुड़की

आधुनिक तकनीक जरूरी

इस्राइल पर हमास के हमले से हुई क्रूरता व तबाही को देखना मुश्किल है। यह अपने आप में पूरी तरह से अप्रत्याशित था, जिससे इस्राइल की प्रतिष्ठित खुफिया सेवाओं को झटका लगा। वहीं हमास द्वारा सैकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या और सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया। भारत भी मुंबई व दिल्ली की संसद आदि कई आतंकी हमले देख चुका है। वहीं अब देश को हमास के ऐसे हवाई हमलों से सबक लेने की जरूरत है। हमारी सुरक्षा व आतंक के खिलाफ रणनीति बनाने वाली एजेंसियों को किसी भी ऐसी परिस्थिति से निपटने और जोखिम कम करने के उद्देश्य से आधुनिक तकनीक से लैस करना होगा। साथ ही आम जनता को भी प्रशिक्षित करने की जरूरत है।

गणेश दत्त शर्मा, होशियारपुर

पुरस्कृत पत्र

मुश्किलें बढ़ेंगी

इस्राइल पर हमला एक ऐसे समय पर हुआ है जब विश्व अर्थव्यवस्था, कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध के झटकों से उबरने के लिए पहले से ही संघर्षरत है। हमास के इस सुनियोजित हमले ने दुनिया को दहलाकर रख दिया। इतना ही नहीं इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी हमले को नहीं भांप सकी। इस हमले से दुनिया को सबक लेना होगा। इस टकराव से उत्पन्न आर्थिक एवं भू-राजनीतिक अनिश्चितता से मुश्किलें और बढ़ेंगी। इस युद्ध से तेल आयात करने वाले देशों की दुश्वारियां बढ़ेंगी।

रमेश चन्द्र पुहाल, पानीपत

Advertisement
×