Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Helicopter service will start from Gurugram to Khatu Shyamji and Salasar
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
file
Advertisement

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हप्र) : गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। खाटू श्याम जी और सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के बाद सरकार गुरुग्राम से चंडीगढ़ और गुरुग्राम से हिसार के रूट पर भी यह सेवा शुरू करेगी। वर्तमान में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक छह घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसी तरह हिसार तक भी चार से पांच घंटे लगते हैं।

एक से डेढ घंटे में तय होगा गुरुग्राम से खाटू श्याम का सफर

हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने पर यह समय घटकर मात्र एक से डेढ़ घंटे का हो जाएगा।इस परियोजना को लेकर दोनों राज्यों के बीच हुई बैठक में आपसी सहयोग पर भी सहमति बन गई है। इसी साल जनवरी में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर इस रूट के संभावित संचालन को लेकर प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया था।

Advertisement

मंत्री से मिले विपुल गोयल

विपुल गोयल ने रविवार की शाम राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए प्रस्तावित हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर कई घंटे चर्चा की।

बैठक के दौरान गुरुग्राम से खाटू श्याम और सालासर धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के तकनीकी, वित्तीय और व्यावसायिक पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ था। साथ ही विपुल गोयल ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा की संभावनाओं पर स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

विपुल गोयल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक विकल्प प्रदान करना है। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सेवा क्षेत्र में भी विकास होगा।

हेलीकॉप्टर सेवा के लिये बनेगाा हेलीपोर्ट

जल्द ही इस सेवा के औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते समय गुरुग्राम के सेक्टर-84 में 16 एकड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण की योजना की घोषणा की थी। यह हेलीपोर्ट क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। इस परियोजना को हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

Advertisement
×