Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिना अनुमति बनी फैक्टरी व ढाबे पर चला पीला पंजा

डीटीपी बोलीं-नहीं लिया था सीएलयू, नोटिस का नहीं दिया था उचित जवाब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
फतेहाबाद, 30 मई (हप्र)भूना रोड से हिसार रोड बाईपास पर बिना मंजूरी बने ढाबे व फैक्टरी को जिला नगर योजनाकार की टीम ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर तोड़ डाले। जिला नगर योजनाकार की टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ संदीप सचदेवा मौजूद रहे। डीटीपी अंजू रानी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

इस मौके पर जिला नगर योजनाकार अंजू रानी ने बताया कि ढाबा संचालक व फैक्टरी मालिक ने अवैध रूप से निर्माण किया हुआ था। फैक्टरी दो एकड़ में संचालित हो रही थी। कृषि भूमि को व्यवसायिक उपयोग के लिए सीएलयू लेना होता हैं लेकिन कोई अनुमति नहीं ली थी। फैक्टरी व ढाबा मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया था परंतु इन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

Advertisement

इसके बाद जिला प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवा कर बुलडोजर की मदद से इस अवैध निर्माण को गिरवाने की कार्रवाई की है। डीटीपी अंजू रानी ने कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माण गिराने को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान डीटीपी कार्यालय से जेई संदीप कुमार, एफआई पुष्पा, स्टेनो अंकित कुमार व एफके संदीप कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement
×