Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीवन कौशल पर गीता निकेतन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र) गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए जीवन कौशल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में शनिवार को क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन कौशल पर आयोजित कार्यशाला में मौजूद प्रधानाचार्य तथा स्टॉफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र)

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए जीवन कौशल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय आचार्या एवं सी.बी.एस.सी प्रशिक्षक डॉ. नीलू ढल ने शिक्षकों को जीवन कौशल के महत्त्व ,उनके प्रकार और शिक्षण प्रक्रिया में उनके प्रभावी उपयोग की विस्तृत जानकारी दी और समूह चर्चा और गुरुकुल शिक्षा पद्धति से संबंधित व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से जीवन कौशल को बेहतर ढंग से समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आचार्यों को जीवन कौशलों को आत्मसात कर अपनी शिक्षण पद्धति में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ. सुरेंद्र कौर सैनी जी ने 21वीं सदी में शिक्षकों की भूमिका और छात्रों के समग्र विकास में जीवन कौशल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संचार कौशल एवं सहानुभूति, निर्णय- निर्माण एवं समस्या समाधान कौशल, तनाव प्रबंधन का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता एवं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने दोनों विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement
×