प्रेशर पाइप से हवा भरकर मार दिया था श्रमिक, आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 31 मई (हप्र)
सीआईए वन पुलिस टीम ने पसीना रोड पर एमएस स्पिनिंग मिल में प्रेशर पाइप से श्रमिक कन्हैया के प्राइवेट पार्ट में हवा भर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार शाम को सिवाह बस स्टैड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव रैपालपुर, जिला कानपुर व हाल पसीना रोड निवासी विजय उर्फ सिद्धू के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजय उर्फ सिद्धू ने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्पिनिंग मिल में प्रेशर पाइप से रूई साफ करते समय कन्हैया तंग करने के साथ उसकी बेइज्जती करता था। इससे वह मन ही मन में कन्हैया से रंजिश रखने लगा। वहीं 26 अप्रैल की शाम काम करने के बाद वह शरीर पर लगी रूई को प्रेशर पाइप से साफ कर रहा था। कन्हैया वहां आया तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट में पाइप से हवा भर दी और भीड़ को इकट्ठी होते देख मौके से भाग गया था। इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी विजय उर्फ सिद्धू को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में यूपी के कानपुर जिले के रैपालपुर गांव के निवासी हिमांशु की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।