Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समालखा में नारायणा फाटक पर अंडरपास का काम शुरू

समालखा में नारायणा फाटक पर अंडरपास का काम शुरू समालखा, 10 मई (निस) नारायणा रोड पर रेलवे फाटक नं 43 पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो गया है। अंडरपास बनने से जाम की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समालखा में शनिवार को नारायणा रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण शुरू करते कंपनी के कर्मचारी। -निस
Advertisement

समालखा में नारायणा फाटक पर अंडरपास का काम शुरू

समालखा, 10 मई (निस)

Advertisement

नारायणा रोड पर रेलवे फाटक नं 43 पर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो गया है। अंडरपास बनने से जाम की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही लाइनपार की 6 कालोनियों और 12 गांवों का आवागमन शहर से कट गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्यक्त है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर समालखा रेलवे-स्टेशन के निकट नारायणा रोड पर वाहनों के बढ़ते दबाव व फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने 6 करोड रुपए की लागत से अंडरपास बनाने के लिए एमएम शाॅल इंजीनियर एंड कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया है। शनिवार को रेलवे के एसएसई राजेंद्र अग्रवाल व कंपनी के इंजीनियर कुलदीप ने फाटक पर काम शुरू करा दिया। बता दें कि रेलवे ने अंडरपास का निर्माण मार्च माह मे शुरू करना था लेकिन समालखा अनाज मंडी मे गेहूं की फसल के सीजन के चलते किसानों को होने वाले परेशानी को देखते हुए विधायक मनमोहन भड़ाना के आदेश पर यह निर्माण दो माह देरी से शुरू किया गया। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल व एंजेसी के डायरेक्टर ओवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 मीटर लम्बे अंडरपास में 24 मीटर के तीन बाक्स रेलवे ट्रैक के नीचे लगाए जाएंगे। जबकि फाटक के दोनों ओर 80-80 मीटर लम्बा रैम्प होगा। उन्होंने बताया कि अंडरपास के बीचों-बीच डिवाइडर बनाया जाएगा जिससे दोनों तरफ के वाहनों को निकलने मे परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अंडरपास निर्माण के लिए एक साल का समय सीमा निर्धारित की गई है लेकिन लोगों की असुविधा को देखते हुए इसे 6 माह मे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। अंडरपास का निर्माण शुरू होते ही फाटक पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है जिससे लाइनपार राजीव कालोनी, राजस्थान कालोनी, भरत नगर, हनुमान कालोनी व शिव कालोनी के वासियों व गांव मनाना, खलीला, नारायणा, ढोडपुर के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण सुल्तान, राजेश, बिजेन्द्र छौक्कर, चांद मनाना, विनोद छौक्कर ढोडपुर ने फाटकबंद करने पर रोष जताते हुये बताया कि मनाना फाटक नंबर 44 पर पिछले चार साल से अंडरपास व फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हुआ, अब फाटक 43 भी बंद हो जाएगी। फाटक बंद होने से लोगों को भारी असुविधा होगी। स्कूली बसों के आवागमन न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जब तक मनाना फाटक शुरू नही होती नारायणा फाटक पर अंडरपास का निर्माण रोका जाए।

Advertisement
×