युवती के मामा ने बात करने से मना किया तो युवक ने लगाया फंदा
पानीपत, 22 मई (हप्र)
पानीपत की थर्मल कॉलोनी निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में थे। प्रेमी थे। दोनों शादी करना चाहते थे पर परिवार वाले इसके खिलाफ थे। वहीं एक दिन फोन पर बात करते हुए लड़की के मामा ने देख लिया था और युवक को बात न करने और नहीं मानने पर मामला दर्ज करवाने की धमकी थी। आरोप है कि युवक ने युवती के मामा की इन्हीं धमकियों से आहत होकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई ऋषभ निवासी गांव बरसेन जिला औरियां यूपी हाल पता थर्मल कॉलोनी पानीपत ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई गोपाल बीए सेकंड ईयर का छात्र था। एक व्यक्ति की भांजी अक्सर गांव में आती थी, जहां पर उसके भाई गोपाल और उसके बीच दोस्ती हुई और दोनों प्यार करने लगे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन व्यक्ति की भांजी के घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। लड़की का मामा पिछले कई दिनों से गोपाल को धमकियां दे रहा था। जिससे परेशान होकर गोपाल ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मृतक गोपाल के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।