सरस्वती नगर अनाज मंडी में गेहूं की खरीद धीमी, लगे चट्टे
मुस्तफाबाद (निस) सरस्वती नगर अनाज मंडी जिला की अग्रणी मंडी मानी जाती है। अनाज मंडी में सरकारी खरीद दो एजेंसियों द्वारा की जा रही है। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि हैफेड व खाद्य एवं पूर्ति इन...
Advertisement
मुस्तफाबाद (निस)
सरस्वती नगर अनाज मंडी जिला की अग्रणी मंडी मानी जाती है। अनाज मंडी में सरकारी खरीद दो एजेंसियों द्वारा की जा रही है। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि हैफेड व खाद्य एवं पूर्ति इन दोनों एजेंसियों द्वारा बुधवार तक 217804 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें से उठान 10371 क्विंटल का हो चुका है। उठान धीमी गति से होने के कारण आढ़ती व किसान परेशान हैं। मंडी अंटी हुई नजर आ रही है। आढ़तियों का कहना है कि हर वर्ष उठान की दिक्कत आती है। आढ़ती सतीश कुमार आडवाणी ने कहा कि ठेकेदार के पास गाड़ियां कम होने की वजह से यह दिक्कत आती है। आढ़तियों ने मांग की है कि उठान में तेजी लाई जाए ताकि आगे का काम सुचारु रूप से चले।
Advertisement
Advertisement
×