गोल्ड मेडल विजेता ममता लॉयल का स्वागत
बड़ागुढ़ा (निस) : 18वीं नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद रोड़ी पहुंचने पर युवा खिलाड़ी ममता लॉयल का ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। सरपंच दर्शन सिंह, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, महंत बलदेव दास, रोड़ी थाना प्रभारी जनक...
बड़ागुढ़ा (निस) :
18वीं नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद रोड़ी पहुंचने पर युवा खिलाड़ी ममता लॉयल का ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। सरपंच दर्शन सिंह, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, महंत बलदेव दास, रोड़ी थाना प्रभारी जनक राज, तरसेम सिंह, नाजर सिंह प्रेमी, जगसीर सिंह, कुलदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल-मालाएं डालकर ममता का स्वागत किया। ढोल-डीजे बजाकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कस्बे की परिक्रमा की। युवा खिलाड़ी सुबह साढ़े 9 बजे रोड़ी में कृष्ण गौशाला के बाहर पहुंची और डेरा बाबा गोंसपुरी में नतमस्तक हुई और उसके बाद परिक्रमा मेन बस स्टैंड से होते हुए ममता तायल के घर तक पहुंची। वहीं रास्ते में भी ग्रामीणों ने जगह-जगह महिला के पर फुल बरसाते हुए लोगों ने खुशी प्रगट की। वहीं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व अन्य नेताओं ने काफिले में शामिल होकर महिला खिलाड़ी को बधाई दी।

