Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरौंडा को नयी ऊंचाईयों पर ले जाएंगे, पूरे होंगे अधूरे विकास कार्य : हरिवंद्र कल्याण

जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम में 10 गांवों का किया दौरा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

घरौंडा/करनाल, 3 जनवरी (निस/हप्र)

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा के दस गांवों का दौरा किया। लोगों की समस्यायें सुन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पहले भी सेवक थे, आज भी हैं और भविष्य में भी जन सेवक के रूप में कार्य करते रहेंगे। लोगों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें तथा नशे से बचायें। हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को हलके के गांव अलीपुर खालसा, हरि सिंह पुरा, पुंडरी, फरीदपुर, देवीपुर, बलहेड़ा, मुंडी गढ़ी, तारपुर, भरतपुर और कैरवाली का धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अलीपुर मोड़ से पुंडरी तक मंडी बोर्ड द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। हर गांव में विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर मौजिज लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हलके में मेडिकल यूनिवर्सिटी, आईटीआई, घरौंडा में बस अड्डे का निर्माण, सड़क, पुल, एनसीसी अकादमी की स्थापना, एसडीएम कार्यालय सहित विकास के अनेक कार्य हुये हैं। सोलह स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है। रिंग रोड का निर्माण जारी है। आगामी 5 सालों में हलके को नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेंगे। अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा और लोगों की मांग के अनुरूप नये विकास कार्य शुरू कराये जायेंगे। गांव अलीपुर में उन्होंने सावित्री बाई फुले की जयंती पर उन्हें याद किया। लोगों से अपील की कि वे सावित्री बाई फुले द्वारा कराये गये समाज हित के कार्यों से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़ने से अच्छे संस्कार आते हैं। ग्रामीणों से गांवों में साफ-सफाई रखने की भी अपील की। हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा के एसडीएम का निर्देश दिये कि स्कूलों में फर्नीचर, नये कमरों, शौचालयों और मरम्मत आदि कार्यों संबंधी रिपोर्ट तैयार कर भिजवायें। स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये हर संभव कदम उठाया जायेगा। मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, डीडीपीओ संजय टांक, देवीपुर में पूर्व सरपंच शौकीन कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×