पिहोवा के विकास में नहीं आने देंगे कमी : शर्मा
पिहोवा (निस) :
भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि उपमंडल पिहोवा के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आमजन को सभी प्रकार की सुविधाएं पंहुचाना ही हमारी प्राथमिकता है। जय भगवान शर्मा डीडी सोमवार को उपमंडल पिहोवा के कान्फ्रेंस हॉल में पिहोवा व इस्माईलाबाद नगरपालिका के चेयरमैन व पार्षदों की बैठक लेकर विकास कार्यों पर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीडी शर्मा ने पार्षदों द्वारा रखी गई समस्याएं सुनीं और उनके समाधान भी किए। इसकेे अतिरिक्त उन्होंने विकास कार्यों की नई नीतियां लागू करने के लिए सभी से सुझाव भी मांगे। बैठक में सभी पार्षदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित कई प्रकार की मांगें रखीं। जय भगवान शर्मा डीडी ने सभी से आह्वान किया कि वे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।