Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'पानी जीवन का अाधार, इसका संरक्षण जरूरी'

शाहाबाद मारकंडा, 28 मई (निस)समाजसेविका ईशा अग्रवाल ने कहा कि पानी हमारे जीवन में बहुत अहम है। यह धरती पर रहने वाले सभी प्राणियों के जीवन का आधार है। हम भोजन के बिना कई दिन रह सकते हैं लेकिन पानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ईशा अग्रवाल व हिमानी गुप्ता
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 28 मई (निस)समाजसेविका ईशा अग्रवाल ने कहा कि पानी हमारे जीवन में बहुत अहम है। यह धरती पर रहने वाले सभी प्राणियों के जीवन का आधार है। हम भोजन के बिना कई दिन रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना आधा दिन गुजारना कठिन हो जाता है। यह जानते हुए भी कि जल ही जीवन है, हम पानी की अहमियत से अनजान बने हुए हैं और लगातार इसकी बर्बादी कर रहे हैं।

हम इसकी इतनी बर्बादी कर रहे हैं कि हमें यह साधारण सी चीज लगती है लेकिन यह साधारण सी चीज असल में बहुत अनमोल है। वास्तव में हम पानी के उपयोग के प्रति अपनी जिम्मेवारी नहीं समझ रहे और न ही दूूसरों को इसका महत्व बता रहे हैं। अगर पब्लिक क्षेत्र में कहीं नल खुला है तो उसे बंद करना हम अपना फर्ज नहीं समझते। नहाते, कपड़े धोते व साफ सफाई के लिए जरूरत से ज्यादा पानी इस्तेमाल करके हम पानी की बर्बादी करते हैं।

Advertisement

समाजसेविका हिमानी गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे स्थान है जहां लोग पानी की किल्लत से बुरी तरह परेशान हैं। पशु पक्षी भी प्यास से अपना दम तोड़ देते हैं। वहीं बहुत सारे स्थानों पर एक बाल्टी पानी लेने के लिए लोगों को मीलों चलना पड़ रहा है। दुनिया के कई हिस्सों खासकर विकासशील देशों में जल संकट बढ़ता जा रहा है। अगर किसी टूंटी से पानी का रिसाव हो रहा है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।

Advertisement
×