बिजली बिल में अतिरिक्त चार्ज पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
बरवाला, 30 जून (निस) खंड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों पर लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्कों को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि हर महीने बिजली बिल में...
Advertisement
बरवाला, 30 जून (निस)
खंड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों पर लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्कों को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि हर महीने बिजली बिल में ईंधन अधिभार, पंचायत टैक्स और फिक्स्ड चार्ज जैसे शुल्क जोड़कर आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उपभोक्ताओं पुष्पिंदर शर्मा, जयभगवान शर्मा, सुरेश वर्मा, सुरेन्द्र, राजेश वर्मा, गुरनाम सिंह, अर्जुन, महिपाल, पूजा, पूनम समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पहले की तुलना में अब बिजली बिल दोगुना तक आने लगा है।
Advertisement
Advertisement
×