विज ने 2.67 करोड़ से बनने वाले तटबंध का किया शिलान्यास
अम्बाला, 1 फरवरी (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी बांध को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरुआत की गई है। हम क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि टांगरी के पानी से सभी का बचाव किया जाएगा। विज आज रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपये की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले नदी के पानी के कारण रामपुर-सरसेहड़ी व अन्य क्षेत्रों की ओर काफी नुक्सान हुआ था। इसके बाद उन्होंने कच्चा बांध बनवाकर दिया था, मगर अब इसी कच्चे बांध को डेढ़ फुट और उठाते हुए स्टोन पीचिंग व मिट्टी डालकर इसे पक्का किया जा रहा है। जगाधरी रोड से चंदपुरा तक पक्का बांध बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इलाकों को पानी से बचाना हमारी प्राथमिकता है। अनिल विज ने कहा कि भविष्य में टांगरी नदी तल को और गहरा करने की योजना बनाई है ताकि पानी करधान, नग्गल, प्रभु प्रेम पुरम व अन्य कालोनियों में न जा सके।
टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद करने के निर्देश दिए
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज ने अम्बाला कैंट के एसडीएम को रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा इस नाले से कभी भी टांगरी नदी का पानी शहर में प्रवेश कर सकता है। पानी निकालने के लिए उन्होंने क्षेत्र में और व्यवस्था करने के निर्देश दिए।