विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायतों पर विज ने डीएसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
अम्बाला, 24 अप्रैल (हप्र)
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के अलग-अलग मामलों में कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अशोक नगर निवासी व्यक्ति ने मंत्री को शिकायत दी कि उस मतिदास नगर निवासी एक एजेंट ने उसे झांसा दिया कि वह उसके बेटे को विदेश भेज देगा। बेटे को स्लोवाकिया भेजने के लिए उसने ढाई लाख रुपए दिए थे। मगर कुछ समय बाद एजेंट ने राशि उसे वापस लौटाते हुए कहा कि स्लोवाकिया का वीजा नहीं लग रहा। वह दूसरे देश में बेटे को भेज देंगे और उसे ढाई लाख रुपए वापस कर दिए। इसके बाद एजेंट ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए, मगर आज तक बेटे को कनाडा नहीं भेजा और न ही राशि वापस लौटाई। मंत्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी कैंट को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह कैंट थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि एजेंट ने उसे विदेश भेजने के नाम पर उससे 25 लाख रुपए की ठगी की। वह कई बार एजेंट से मिला, मगर पैसे वापस नहीं किए। विज ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।