‘उपराष्ट्रपति और भाजपा सासंद दुबे का बयान संविधान को सीधा चैलेंज’
असंध, 21 अप्रैल (निस)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भाजपा के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह ने कहा कि यह सीधा संविधान को चैलेंज है। संविधान के पद की शपथ लेने वाले लोग अगर संविधान को सीधा चैलेंज करेंगे और उसके प्रभुत्व पर सवाल उठाएंगे तो देश के उपराष्ट्रपति और लोकसभा सांसद निशिकांत ने जो संविधान की शपथ ली है, यह उसका उल्लंघन किया है। इसलिए राष्ट्रपति को चाहिए कि दोनों को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटा देना चाहिए। गोगी ने कहा कि अगर देश के अंदर इस तरह की बात चलेगी तो देश में अराजकता फैल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में संविधान के तहत न तो प्रभुता सुप्रीम कोर्ट की है, न संसद की है, प्रभुता तो संविधान की है और संविधान की ही रहनी चाहिए।
शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा सांसद ने सीजेआई पर जो टीका टिप्पणी की है यह एक क्रीमीनल ऑफेंस है। इस पर केस दर्ज होना चाहिए। इस दौरान ऐंचला के पूर्व सरपंच जसबीर सिंह, जितेंद्र चौपड़ा, सोनिया बोहत, पवन राविश सहित अन्य मौजूद रहे।