पीएम के नेतृत्व में देश कर रहा विकास के नए आयाम स्थापित : सतपाल जांबा
कैथल, 6 जून (हप्र)
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की नई ऊंचाइयां छू रहा है। पिछले 11 वर्ष केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, गरीब कल्याण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को एक नई पहचान मिली है। आज देश विकास, नवाचार एवं जनकल्याण के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का प्रत्येक वर्ग खुश नजर आ रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए सभी वर्गो के कल्याण के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने कई योजना लागू की हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम, पीएम-किसान सममान निधि और फसल बीमा योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।