अलग-अलग स्थानों पर 2 महिलाओं ने फंदा लगाकर दी जान
कुरुक्षेत्र, 30 जनवरी (हप्र)
जिले में दो अलग-अलग मामलों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं ने फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। चक्रवर्ती मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला की पहचान चक्रवर्ती मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय शिवानी पत्नी अनूप के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि महिला अपने पति की मौत के बाद से मानसिक तनाव में थी जिस कारण महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। थाना कृष्णा गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही एक अन्य मामले में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सर्वेंट क्वार्टर में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना केयूके में सूचना प्राप्त हुई थी कि 35 वर्षीय सुमन देवी निवासी उत्तर प्रदेश हाल पता सर्वेंट क्वार्टर नजदीक टैगोर होस्टल केयूके ने अपने क्वार्टर पर अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।